Photo Se Instagram ID Kaise Pata Kare – दोस्तों आज के इस लेख में Photo Se Instagram ID Kaise Pata Kare इसके बारे में जानकारी पढ़ने को मिलेगी,
अगर आपके पास किसी का फोटो है और आप फोटो से इंस्टाग्राम Id को निकालना चाहते है तो कैसे आप सर्च करके निकाल सकते है इसके बारे में जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए,
आप गूगल एप्प का इस्तेमाल करके कैमरा से आसानी से किसी भी फोटो को अपलोड करके आसानी से उसकी इंस्टाग्राम की आईडी को निकाल सकते है लेकिन कैसे गूगल पर सर्च करना है कैसे निकालना है यह आप नहीं जानते तो आप इस लेख में लिखे सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए और समझिए।
Photo Se Instagram ID Kaise Pata Kare ?
फोटो से आप कैसे Instagram ID को पता कर सकते है इसके बारे में जानने के लिए अब आ नीचे लिखे सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए,
Step – 1 Instagram ID निकालने के लिए सबसे पहले तो अपने फ़ोन में इंटरनेट को On करना होगा इसके बाद आपको अपने फ़ोन में Google को Open करना है, गूगल को ओपन करने के बाद आपको अब इसमें सर्च बार के बराबर में Camera का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है!
Step – 2 कैमरा के ऊपर क्लिक करने के बाद आप अपने फ़ोन की गैलरी में पहुंच जायँगे और गेलरी में जान के बाद आपके यहाँ पर सभी फोटो दिखाई देंगे तो यहाँ पर सबसे पहले आपको उस फोटो को देखना है जिसकी आपको Instagram ID चाहिए जैसे की आप देख सकते है मैंने सलमान खान का फोटो को देख लिया है और इसको सेलेक्ट कर लिया है! फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपको फोटो के ऊपर क्लिक कर देना है!
Step – 3 फोटो के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको अब इस फोटो से releted गूगल के पास जितने रिजल्ट होंगे दिखाई दे जायगा जैसे की आप ऊपर फोटो में देख सकते है इसमें आपको इसी तरह से आपके फ़ोन में भी दिखाई देगा तो अब आपको पहले इस पेज को स्क्रॉल करना है!
Step – 4 अब आपको फोटो को सर्च कर लेने के बाद इस फोटो के ऊपर आपको पहले क्लिक कर देना है लेकिन फोटो के ऊपर क्लिक करने से पहले आपको फोटो के नीचे देखना है नीचे आपको इंस्टाग्राम लिखा हुआ या इंस्टाग्राम दिखाई दे रहा है या नहीं यदि आपको फोटो के नीचे Instagram का लोगो दिखाई दे रहा है तो आप इस फोटो के ऊपर क्लिक कर दे,
Step – 5 फोटो के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको अब इसमें फोटो के नीचे एक नीले रंग का बटन मिलेगा जैसे की आप ऊपर फोटो में देख रहे है यहाँ पर आने के बाद आपको इस बटन के ऊपर क्लिक कर देना है! इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप इंस्टाग्राम एप्प में पहुंच जायँगे,
Step – 6 जैसे की आप ऊपर फोटो में देख सकते है यहाँ पर आने के बाद आप इस id को देख सकते है, अब यहाँ पर आने के बाद सबसे पहले तो आप यह चेक करे की आपने जिसका फोटो सर्च किया था उसकी यह Instagram ID है या नहीं id कन्फर्म होने के बाद ही आप इस Instagram ID के जरिए उससे कॉन्टेक्ट कर सकते है!
लेकिन में आपको एक बात बता दू की इस Instagram ID का पता आप उसके फोटो से लगा सकते है जिसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट है अगर आप ऐसे बन्दे का फोटो सर्च कर रहे है जिसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट नहीं है तो आपको कुछ नहीं मिलेगा,
Instagram ID Kya Hai
फोटो को सर्च करने के बाद आप जब उस फोटो के ऊपर क्लिक करेंगे इसके बाद आप इंस्टाग्राम की आईडी पर आ जायँगे,इंस्टाग्राम की आईडी पर आने के बाद आपको उस आईडी के साथ जो करना है कर सकते है!
जैसे की उस आईडी को आप Follow कर सकते है, अगर पहले आपने follow कर रखा है तो आप उसको Unfollow भी कर सकते है या आपको उस फोटो वाले व्यक्ति से कॉन्टेक्ट करना है तो आप कॉन्टेक्ट भी कर सकते है,
अगर बात करे की Instagram ID क्या होती है तो में आपको बता दू की Instagram ID एक व्यक्ति का एड्रेस है और यह address इंस्टाग्राम पर काम करता है, इसके आलावा कही काम नहीं करेगा उदाहरण के लिए में आपको बता दू जैसे की आपने अपने नाम से जिस नाम पर Instagram अकाउंट बनाया है!
आप उस नाम को इंस्टाग्राम पर सर्च करके अपने अकाउंट पर पहुंच सकते है किसी दूसरे के फ़ोन से भी तो जब आप जिस अकॉउंट पर पहुंचेंगे उसी को Instagram ID कहते है!
निष्कर्ष
आज के इस लेख में मैंने Photo Se Instagram ID Kaise Pata Kare? इसके बारे में जानकारी दी है में उम्मीद करूँगा की आपको इस लेख में पढ़कर जानकारी मिल गई होगी अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है अगर आपको कोई सलाह देना है तो आप दे, सकते है!
इन Article को भी पढ़े
- Credit Mall app mein FREE recharge kaise kare
- Aap apne 4g phone ko 5g phone kaise banaye
- Hum kisika bhi Whatsapp chat live dekh sakte hai
- Hum apne 4g phone me unlimited data kaise chalaye
FaQ – Photo Se Instagram ID Kaise Pata Kare
Photo Se Instagram ID देख सकते है या नहीं
Photo Se Instagram ID देख सकते है लेकिन उन लोगो के इंस्टाग्राम की आईडी को देख सकते है जो फेमस है सैलिब्रिटी है आप हर किसी का फोटो से Photo Se Instagram ID नहीं देख सकते है!
Photo Se Instagram ID किसकी देख सकते है
जो पॉपुलर है जैसे की सलमान, शारुख, आमिर, अनिताब बच्चन, कटरीना कैफ आदि.
Instagram किस देश का एप्प है ?
Instagram अमेरिका देश का एप्प है ,