Sasmsung Galaxy M55 5G की 2 खामिया और 4 खूबिया 

क्यों खरीदना चाहिए ?

मस्त डिस्प्ले

White Scribbled Underline

सैमसंग ने इस फोन में 6.7-इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सुपोर्ट है। कड़ी धूप में शानदार विज़बिलिटी देखने को मिलेगा।  

 लाजवाब कैमरा

White Scribbled Underline

 पीछे 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रेयर कैमरा और फ्रन्ट में 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। यह दोनों कैमरे अच्छी फेशियल डीटेल, इक्स्पोशर और कलर्स के साथ फोटो क्लिक करते है । 

 दमदार बैटरी

White Scribbled Underline

 सैमसंग वालों ने 5000 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी शामिल किया है। फूल चार्ज होने पर 24 घंटे नॉर्मल यूज पर चल जाएगा क्योंकि PC मार्क बैटरी टेस्ट पर 12 घंटे 58 मिनट का स्कोर  प्राप्त है। 

 बेहतर डिजाइन 

White Scribbled Underline

 यह फोन मैट फिनिश प्लास्टिक बैक पैनल के साथ आता है जिससे फिंगरप्रिंटस के नीसान नहीं आते और कर्वड एज है। इसके अलावा रेयर में तीन कैमरा रिंग है जो इसे और आकर्षक बनाते है। 

क्यों नहीं खरीदना चाहिए

 बॉक्स में चार्जर नहीं 

White Scribbled Underline

यह स्मार्टफोन 45 वाट चार्जिंग सपोर्ट करता है। लेकिन कंपनी ने केवल Type-C केबल देती है, अडैप्टर नहीं जिससे आपको ₹3000 का अलग से खरीदना पड़ेगा। 

 लो परफॉरमेंस

White Scribbled Underline

 यह 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। वैसे तो डीसन्ट परफॉरमेंस प्रदान करता है परंतु इसी सेगमेंट में दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन तगड़ा परफॉरमेंस प्रदान करते है। 

 कीमत 

White Scribbled Underline

 यह 5G स्मार्टफोन ₹26,999 शुरुआती कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है जो 8GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ आता है। और इस फोन के तीन वेरीअन्ट रैम एवं स्टोरेज को लेकर है।